झरिया: झरिया कोयलांचल नागरिक मंच की एक आवश्यक बैठक आज लक्ष्मण वाटिका में मंच के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में झरिया की प्रमुख समस्याओं जैसे प्रदूषण, विस्थापन, मोटेशन, और सरकारी एजेंसियों द्वारा अवैध टैक्स वसूली जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
समस्याओं के समाधान की मांग
राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि झरिया कोयलांचल नागरिक मंच झरिया के हित में लगातार लड़ाई लड़ता रहा है। उन्होंने कहा कि झरिया की जनता ने अब इन समस्याओं को हल कराने के लिए कमर कस ली है। इसके तहत मंच के प्रतिनिधि जल्द ही बीसीसीएल सीएमडी और धनबाद उपायुक्त समेत संबंधित सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे।
4 जनवरी को आंदोलन की घोषणा
बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 4 जनवरी 2025 को झरिया में बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि झरिया में सड़क से हाईबा ट्रकों का परिचालन बंद हो, प्रदूषण पर रोक लगे, और डंपिंग मानकों के अनुरूप किया जाए।
जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 31 दिसंबर 2024 को झरिया में पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य
बैठक में राजकुमार अग्रवाल, डॉ. मनोज सिंह, अखलाक अहमद, चंद्रप्रकाश चोखानी, अमित साहू दीपू, सत्यनारायण भोजगढ़िया, उमा भट्टाचार्जी, आर.सी. पासवान, देवी साव, अजीत कुमार साव, नवीन केशरी, अजय वर्मा, आलोक गोस्वामी, शैलेन्द्र सिंह, रामनाथ पाठक, लखन प्रसाद, और नंद किशोर सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
झरिया कोयलांचल नागरिक मंच का यह प्रयास झरिया के हित में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।