धनबाद: हर साल की तरह इस बार भी बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने मैथन में अपने वार्षिक पिकनिक का आयोजन किया। इस अवसर पर सोसाइटी के सदस्यों ने पुराना साल विदाई और नए साल के स्वागत की खुशी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई।
बनभोज कार्यक्रम में सोसाइटी के सभी उम्र के महिला और पुरुष सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिन की शुरुआत लाजवाब पकवानों और नाश्ते के साथ हुई, जिसमें बंगाली व्यंजनों का विशेष ध्यान रखा गया।इसके अलावा, कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए कई गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें नृत्य, कविता पाठ, अंताक्षरी, और गीत प्रमुख रहे। हर सदस्य ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और माहौल को और भी खुशनुमा बनाया।
सोसाइटी के सदस्यों ने इस आयोजन को पुराने साल की यादों को संजोने और नए साल की उमंग के साथ शुरू करने का बेहतरीन अवसर बताया। कार्यक्रम में शामिल सभी लोग उत्साह और उमंग से भरे नजर आए।बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के इस आयोजन ने सभी सदस्यों को आपसी मेलजोल और सौहार्द बढ़ाने का एक मंच प्रदान किया। नए साल के स्वागत में आयोजित इस पिकनिक ने हर किसी के चेहरे पर खुशी और आत्मीयता की झलक बिखेरी।