धनबाद की माही शर्मा ने जीता मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल का खिताब

Share This News

धनबाद: जिले की माही शर्मा ने मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतकर धनबाद और झारखंड का नाम रोशन किया है। 22-23 दिसंबर को नोएडा में आयोजित एसके यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल 2024 में माही को इस प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया। इस ब्यूटी पेजेंट में मिस्टर, मिस और मिसेज अर्थ इंडिया इंटरनेशनल के विजेताओं का चयन किया गया।

माही, जो धनबाद के बेकारबांध की रहने वाली हैं, ने मिस अर्थ कैटेगरी में भाग लिया था। पूरे देश से आई 35 प्रतिभागियों के बीच माही ने अपनी काबिलियत का परचम लहराते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

धनबाद लौटने पर माही का उनके परिवार और शुभचिंतकों ने भव्य स्वागत किया। माही के पिता अनूप शर्मा, मां मंजू देवी और सगे-संबंधियों ने उनकी इस सफलता पर गर्व जताया। पार्क मार्केट स्थित अन्नू मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी की संचालिका अन्नू ने माही को अपने स्टूडियो में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि माही को यह खिताब मिलना धनबाद के लिए गर्व की बात है।

माही ने बताया कि मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल का खिताब उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का बड़ा अवसर मिला है। माही ने 2022 में मिस झारखंड का खिताब भी जीता था। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य ग्लैमर और एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी पहचान बनाना है।माही के माता-पिता भी उनकी इस यात्रा में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

माही की मां गृहिणी हैं और उनके पिता एक नौकरीपेशा व्यक्ति हैं। उन्होंने अपनी बेटी की सफलता को गर्व का क्षण बताया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।माही की यह सफलता न केवल धनबाद बल्कि झारखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Leave a comment