Breaking News

नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी | नौकरी बेचने के नाम पर 10 लाख रुपये की हिस्सेदारी: ओडिशा के युवाओं को इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर नौकरी बेचने के नाम पर रुपये – देवघर समाचार

Share This News

पीड़ित ओडिशा के जाजपुर निवासी श्रीकांत दास।

देवघर मधुपुर थाना क्षेत्र के मो. मुज्जमिल ने जिंदल या टाटा प्लांट में अपनी कंपनी के नाम पर 10 लाख रुपये की हिस्सेदारी कर ली। मो. मुज्जिल पर ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री दास ने यह आरोप लगाया है कि उन्होंने जिले में अपना मामला दर्ज कराया है।

.

आस्था दास ने बताया कि केशरगढ़ा निवासी मो. मुज्जमिल जिंदल ने कई फिल्मों में काम किया था। जहां पर उनकी दोस्ती हुई। उन्होंने मेरे बेटे को जिंदल या टाटा प्लांट में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर नौकरी का ठेका दिया। इसके बाद उसने कई किस्तों में फोन पे और नकद में दस लाख रुपये ले लिए। जब नौकरी नहीं लगी तो बोला रुपए वापस कर छोड़ो, पर अब बात भी नहीं हो रही है।

Leave a comment