Breaking News

महाप्रबंधक ने स्टेशनों का निरीक्षण कर छठ पर्व पर की गयी तैयारियों का लिया जायजा

Share This News

विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधा के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया का निरीक्षण कर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का किया मुआयना

हाजीपुर: 24.10.2025

महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने आज प्रमुख स्टेशनों का निरीक्षण कर छठ महापर्व को लेकर यात्री सुविधा/सुरक्षा के मद्देनजर की गयी तैयारियों का जायजा लिया । महाप्रबंधक ने छठ पर्व में यात्रियों की सुविधा हेतु खगड़िया, सहरसा आदि स्टेशनों पर बनाए गए होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने छठ पर्व पर भीड़ प्रबंधन, यात्री सुविधा/सुरक्षा सहित सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा की तथा ट्रेनों एवं स्टेशनों पर आवश्यक सुविधाओं की निरंतरता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।

इसी क्रम में महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा दीघा हॉल्ट स्टेशन से खगड़िया तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस दौरन उन्होंने इस रेल मार्ग में पड़नेवाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति हमेशा चौकसी बरतने का निर्देश दिया ।

निरीक्षण के दौरान सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अमित सरन, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री ज्योति प्रकाश मिश्रा सहित मुख्यालय एवं मंडलों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment