धनबाद/तेतुलमारी: तेतुलमारी थाना क्षेत्र निवासी मनोज कुमार नोनिया को पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना के बाद उनकी पत्नी एकता कुमारी ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।एकता कुमारी का आरोप है कि स्थानीय निवासी राहुल और पिंटू ने मनोज कुमार पर झूठे आरोप लगाकर साजिशन उन्हें जेल भिजवाया। यही नहीं, अब उनके परिवार को धमकियां भी दी जा रही हैं। एकता कुमारी ने बताया कि राहुल, पिंटू और उनके दर्जनभर साथी जबरन उनके घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट और दुर्व्यवहार कर रहे हैं।
पीड़ित परिवार ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिवार का कहना है कि इस वजह से वे डरे और सहमे हुए हैं। एकता कुमारी ने कहा कि उनके पति ने लोहा और कोयले के अवैध कारोबार का विरोध किया था, जिसकी वजह से उन पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें जेल भेज दिया गया।
फरियादी एकता कुमारी का बयान:”मेरे पति ने अवैध कारोबार का विरोध किया, और यही हमारी गलती बन गई। अब हमें धमकियां दी जा रही हैं, घर में घुसकर दुर्व्यवहार किया जा रहा है। हमने शिकायत की, लेकिन इंसाफ नहीं मिल रहा।”
पीड़िता ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि उनके परिवार को न्याय और सुरक्षा मिल सके।