झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने प्रख्यात वकील एवं समाजसेवी श्री कंसारी मंडल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। समिति ने कहा कि श्री मंडल समिति के शुभचिंतक थे और बांग्ला भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए सदैव समर्पित रहे।
समिति के संस्थापक श्री बेंगू ठाकुर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “श्री कंसारी मंडल समिति की प्रगति के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते थे। वे बांग्ला भाषा से जुड़े हर कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल होते थे।”
आज समिति के जिला अध्यक्ष श्री सुजीत रंजन के नेतृत्व में सदस्यों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर शोक व्यक्त करने वालों में
श्री भवानी बनर्जी, श्यामल रॉय, अशोक कुमार पाल, समीर सरकार, पार्थ सारथी दत्ता, बादल पात्रा, जमीनी पाल, पप्पू सूत्रधर, तरुण गोस्वामी एवं गोविन्दो ठाकुर शामिल थे।
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोर्ट