इस क्रम में सिटी सेंटर क्षेत्र में ई-रिक्शाओं की गहन जांच की गई। जांच के दौरान कुल 7 ई-रिक्शा को जब्त कर धनबाद थाना में लगाया गया।
जांच के दौरान यह पाया गया कि—
- 5 ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे थे।
- 5 चालक बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहे थे।
- सभी 7 चालक बिना निर्धारित वर्दी के पाए गए।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों और स्वामियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आम जनता की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु ऐसे जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।
परिवहन विभाग ने सभी ई-रिक्शा चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित नियमों एवं दिशा-निर्देशों का पालन करें, वाहन के सभी दस्तावेज पूर्ण रखें तथा वर्दी धारण कर ही वाहन चलाएं।
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोर्ट
