आज दिनांक 06.10.25 को स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के छठे दिन के अवसर पर धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं उनके आस-पास के क्षेत्रों में सफाई हेतु स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की समुचित सफाई कर स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया गया। साथ ही, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के बच्चों एवं सदस्यों द्वारा पाथरडीह कॉलोनी में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा साफ-सुथरे परिवेश के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोर्ट

