झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के निर्देशानुसार जनहित याचिका 1463/2020 के आलोक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धनबाद श्री विरेन्द्र कुमार तिवारी के आदेश पर आज सचिव डालसा श्री मयंक तुषार टोपनो ने जिले के सभी अंचल के अंचल अधिकारियों के साथ उनके कार्यालय कक्ष में बैठक की।
इसमें विशेष रूप से जल स्रोतों एवं जलाशयों के संरक्षण एवं उसके आस-पास हुए अतिक्रमण से संबंधित चर्चा की गई।
सचिव ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके क्षेत्र में जलाशयों के आस-पास हुए अतिक्रमण का विवरण इंगित कर कार्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।
