आज मंडल रेल प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्र द्वारा धनबाद– रखितपुर– पाथरडीह– सिंदरी टाउन– धनबाद रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के क्रम में रखितपुर रेलवे स्टेशन के क्रॉसिंग, एसईजे, समपार एवं एलएचएस, पाथरडीह स्टेशन के एफओबी एवं पैनल रूम, पाथरडीह कोल वाशरी साइडिंग तथा सिंदरी मार्शलिंग यार्ड का निरीक्षण किया गया | इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने परिचालन सुविधा, सुरक्षा एवं संरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुधारात्मक कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए | साथ ही मंडल रेल प्रबंधक द्वारा हर्ल सिंदरी एवं एसएनएफसी (एसीसी) सिंदरी साइडिंग के अधिकारियों के साथ माल लदान से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की | इस अवसर पर मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
