आज दिनांक 04.10.25 को स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के चौथे दिन के अवसर पर धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कचरा पृथक्करण एवं डस्टबिन के सही उपयोग हेतु अभियान चलाया गया | साथ ही यात्रियों को ‘Fill the Dustbin Campaign’ के माध्यम से कचरे को निर्धारित डस्टबिन में डालने और स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया | कर्मचारियों एवं यात्रियों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया |
