नबाद। जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात वाहन जांच के दौरान पुलिस पर दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगा है। सुगियाडीह निवासी विशाल महतो ने आरोप लगाया कि चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया, जिससे वाहन में बैठे बच्चे को चोट लग गई। घटना के बाद परिवार दहशत में है और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।
घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है। विशाल महतो अपने परिवार के साथ हीरापुर से मेला घूमकर अपने घर सुगियाडीह लौट रहे थे। तभी सरायढेला थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान उनकी कार को रोक लिया गया। विशाल का कहना है कि उन्होंने पुलिसकर्मी को बताया कि वाहन के सभी कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस उनके पास मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद एक पुलिसकर्मी ने बिना किसी कारण डंडे से कार के आगे वाले शीशे पर वार कर दिया।
इस घटना में वाहन का शीशा टूट गया और अंदर बैठे एक बच्चे के हाथ में हल्की चोट आई। विशाल के अनुसार, जिस पुलिसकर्मी ने शीशा तोड़ा वह नशे की हालत में था और उसने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी चुप रहे और किसी ने मदद नहीं की।
विशाल ने बताया कि जब वे शिकायत करने सरायढेला थाना पहुंचे, तो थाना प्रभारी ने भी उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया।