इस वर्ष धनबाद के झारखण्ड मैदान की सत्यम शिवम् सुंदरम दुर्गा पूजा कमिटी ने मां की मुर्ति विसर्जन को सात्विक व अनुठा बनाने की एक नई पहल की.मां की मुर्ति के विसर्जन को शोभायात्रा का रुप दिया गया.शोभायात्रा में सबसे आगे 50 युवतियाँ स्कूटी पर सवार होकर चल रहीं थीं.उसके पीछे पंजाबी ढ़ोल
उसके पीछे कृष्ण राधा की रूप सज्जा में सखी सहेलियों व मोर की टोली के साथ बंगाल कलाकार नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे.लाल पाड़ की सफेद साड़ी पहन कर 30 महिलाएं हाथ में धुनुची ले कर चल रहीं थीं.बंगाल की ढाक पार्टी के ढाक की धुन से क्षेत्र गूंजमान रहा.वहीं लाल पाड़ की साड़ी पहने हुए महिलाएं शंख बजाते हुए शोभायात्रा में माँ की प्रतिमा की अगुवाई कर रहीं थीं.युवाओं की एक बड़ी टोली हाथ में ध्वजा व तलवार लेकर यात्रा में श्री राम सेना के रूप में शामिल हुए.
