ठाकुर कुल्ही दुर्गा पूजा समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन।

Share This News

धनबाद: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति छठ तालाब, ठाकुर कुल्ही धैया की ओर से माता के भक्तो के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समारोह में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले माता के भक्तों को आइकॉन ब्लड सेंटर सरायढेला तथा समिति की ओर से संयुक्त रूप से स्मृति चिह्न तथा अंग वस्त्र भेंट कर उनको सम्मानित किया गया।

दुर्गा पूजा समिति को विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु उमेश जायसवाल, लक्ष्मण प्रसाद, रतन उपाध्याय, रविंद्र विश्वकर्मा, चंदन विश्वकर्मा , आइकॉन ब्लड सेंटर एवं गोल्डन होंडा को सम्मानित किया गया। साथ ही गोल्डन होंडा मेमको मोड़,धनबाद की ओर से समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सचिव विकास राय एवं कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह उपाध्यक्ष विमल कुमार, मनोज सिंह, सचिव विकास राय, सह सचिव राज कुमार शर्मा, मनीष पाठक, कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल, जयंत मिश्रा ,संजय मिश्रा, , सुशील मिश्रा, सुनील चौरसिया, मनीष जायसवाल, दीपक, जितेंद्र, संतोष ,बबलू सिंह, बरमेश्वर चौधरी, सुमित पाठक ,आशीष जायसवाल, जयशंकर ठाकुर, प्रसून पांडे, मिथिलेश ठाकुर, कृष्णा चौरसिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment