सत्य, ईमानदारी और सादगी का प्रतीक है राष्ट्रपिता का जीवन – उपायुक्त

Share This News

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156 वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की 121 वीं जयंती के अवसर पर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने सिटी सेंटर पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने गांधी सेवा सदन में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उपायुक्त ने गांधी सेवा सदन के पुस्तकालय को देखा। उन्होंने परिसर में गांधी म्यूजियम बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

गांधी सेवा सदन से सभी पदाधिकारी खादी ग्रामोद्योग संघ पहुंचे। यहां राष्ट्रपिता तथा पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि दी। उन्होंने चरखा भी चलाया।

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि पूज्य बापू का जीवन और उनके आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। उनकी अहिंसक नीतियों, नैतिक आधारों, अद्भुत नेतृत्व क्षमता ने और अधिक लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा। उन्होंने सभी धर्मों को एक समान मानने, सभी भाषाओं का सम्मान करने, पुरुषों और महिलाओं को बराबर का दर्जा देने और दलितों-गैर दलितों के बीच की युगों से चली आ रही खाई को पाटने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता अपने अहिंसा के सिद्धांत के लिए सार्वभौमिक रूप से पूजनीय हैं। उन्होंने शांतिपूर्ण सविनय अवज्ञा का उपयोग करके भारत को आजादी दिलाई। उनका जीवन सत्य, ईमानदारी और सादगी का प्रतीक है।

उन्होंने कहा इसी प्रकार मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। वे असाधारण इच्छाशक्ति वाले एक शानदार विचारक थे। जिन्होंने अपने जीवन में कठिनाइयों को बड़ी सरलता से न सिर्फ पार किया है बल्कि सभी के लिए प्रेरणा भी बने हैं। उन्हें आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता के लिए देश की आकांक्षाओं में उनके योगदान के लिए एक उत्कृष्ट राजनेता के रूप में माना जाता है।

मौके पर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम, ट्राफिक डीएसपी श्री अरविंद कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, धनबाद थाना के इंस्पेक्टर श्री राम नारायण ठाकुर, गांधी सेवा सदन के महामंत्री श्री गोपालजी, खादी ग्रामोद्योग संघ के श्री अभय कुमार चौधरी, श्री विमलेश कुमार, श्रीमती किरण सिंह, श्री विजय झा, श्री वी.एन. सिंह, श्रीमती रिता लाला, श्री पम्मी किशोर, श्रीमती रेणु सिन्हा, श्री नागेन्द्र कुमार, श्री सतेन्द्र राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment