प्रथम पैरा योगासन राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन योगासन भारत, पैरा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी, नई दिल्ली और नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में 26 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रताप राव जाधव,
योगासन भारत के अध्यक्ष श्री उदित सेठ जी एवं योगासन भारत एवं विश्व योगासन के महासचिव डॉ जयदीप आर्य जी के गरिमामई उपस्थिति में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ l
राष्ट्रीय प्रतियोगिता से लौटे झारखंड पैरा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी के कोऑर्डिनेटर रवि शंकर नेवर ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 20 राज्यों से आए 200 से ज्यादा पैरा योगासन खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है l
श्री नेवार बताते है कि इसमें दृष्टिहीन, मूक-बधिर और अस्थि बाधित खिलाड़ियों ने अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाया l
दृष्टिहीन (20 वर्ष आयु वर्ग से अधिक) वर्ग में जमशेदपुर के आनंद कुमार महतो ने राष्ट्रीय स्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त कर झारखंड का मान बढ़ाया, वहीं मूक-बधिर (17 वर्ष से कम आयु) वर्ग में धनबाद के अनमोल कुमार गिरि ने सातवां स्थान और अस्थि बाधित (20 वर्ष से कम आयु) वर्ग में धनबाद के रतन कुमार शुक्ला ने दसवां स्थान प्राप्त किया है l
पैरा खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन के लिए योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन आफ झारखंड के मार्गदर्शक सुधा झा, अध्यक्ष मनोज तिवारी, पूर्व राज्य महासचिव विपिन पांडे, महासचिव चंदू कुमार, संयुक्त सचिव मलय कुमार डे, राज्य कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह,
पैरा योगासन प्रमोशन कमिटी के कोऑर्डिनेटर रवि शंकर नेवार, सब कॉर्डिनेटर अभिषेक माहली, सब कॉर्डिनेटर रश्मि भारती एवं एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रदान की
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट
