शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ‘सेवा ही समर्पण’ की ओर से कन्या पूजन

Share This News

धनबाद। नवरात्रि की नवमी के अवसर पर बुधवार को शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सेवा ही समर्पण संस्था की ओर से कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान छोटी-छोटी कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर उनका पूजन और सम्मान किया गया।

संस्था के सदस्यों ने कन्याओं को भोजन कराकर प्रसाद भी वितरित किया। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। यह परंपरा मातृशक्ति का सम्मान और उनके प्रति आस्था का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में इस आयोजन का उद्देश्य मरीजों और उनके परिजनों को भी धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल से जोड़े रखना है। संस्था ने सभी को नवरात्रि और दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment