श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति छठ तालाब ठाकुर कुल्ही की ओर से आयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में शीतल कुमारी ने प्रथम स्थान एवं कुमकुम सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Share This News

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति छठ तालाब ठाकुर कुल्ही की ओर से आयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में शीतल कुमारी ने प्रथम स्थान एवं कुमकुम सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का एक उत्कृष्ट स्रोत था, बल्कि प्रतिभागियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार अवसर भी था। कार्यक्रम के संचालक श्री मनीष जायसवाल ने बताया कि समिति की ओर से इस तरह के आयोजन स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष श्री मदन मोहन सिंह, कोषाध्यक्ष श्री रंजीत जायसवाल, सचिव श्री विकास राय, सुनील चौरसिया, मनीष पाठक, मनीष मिश्रा, शुभम मिश्रा, सुमित पाठक, विमल राय, आशीष जायसवाल, प्रखर जायसवाल, जयशंकर ठाकुर, आयुष, शशिकांत पांडेय, संतोष रजक, प्रसुन पांडेय, सिद्धार्थ सिंहा, जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह, द्वारिका नाथ मंडल, सुशील मिश्रा, राज कुमार शर्मा, प्रद्युत कुमार राय, प्रदीप पाठक आदि उपस्थित थे।

Leave a comment