Breaking News

भीड़ तथा ट्राफिक नियंत्रण के लिए एनसीसी कैडेट तैनात

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण तथा ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विभिन्न पंडालों तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में एनसीसी के कैडेट तैनात किए गए हैं।

इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार कुल 78 एनसीसी कैडेट को भीड़ नियंत्रण तथा ट्रैफिक नियंत्रण के लिए हीरापुर, स्टील गेट, सरायढेला, लुबी सर्कुलर रोड, डीआरएम चौक, बैंक मोड़ व भुली में तैनात किया गया है। एनसीसी के कैडेट शहर के विभिन्न पंडालों, यातायात सिग्नलों पर बुजुर्गों और जरूरतमंदों की सहायता और नागरिक प्रशासन को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेंगे।

अपने कार्य क्षेत्र में जाने से पहले सभी एनसीसी कैडेट को अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा आपदा प्रबंधन पदाधिकारी द्वारा ब्रीफिंग कर भीड़ नियंत्रण एवं यातायात नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, धनबाद थाना के इंस्पेक्टर श्री राम नारायण ठाकुर, डीएमओ श्री रितेश राज तिग्गा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री संजय कुमार झा, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री नारायण राम, एनसीसी के सुबेदार श्री जगदीप सिंह, हवालदार श्री हरविंदर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a comment