Breaking News

प्रिंस खान का एक शूटर रबिउल इस्लाम गिरफ्तार, धनबाद के एक व्यापारी की हत्या करने की थी योजना

Share This News

गैंगस्टर प्रिंस खान का एक शूटर रबिउल इस्लाम उर्फ़ मोटा को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रबिउल इस्लाम धनबाद के एक व्यापारी की हत्या की योजना बनाई थी.वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.शूटर के पास से एक देसी पिस्टल, चार गोली और एक चोरी की बाईक बरामद हुईं है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रबिउल इस्लाम शहाबुद्दीन हत्याकांड में भी अभियुक्त था.पिछले साल धनबाद में शहाबुद्दीन की हत्या हुईं थी. उन्होंने बताया शूटर रबिउल की गिरफ्तारी में चाईबासा पुलिस का भी उल्लेखनीय योगदान रहा.डीएसपी ने बताया एसएसपी को मिली गुप्ता सुचना के बाद एक SIT गठित कर छापामारी की गई जिसमे बलियापुर से दामोदरपुर के रास्ते में रबिउल इस्लाम को पकड़ा गया. उसकी तलाशी लेने पर गोली और पिस्टल बरामद हुआ. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए काम करता है. साथ ही शहाबुद्दीन हत्याकांड में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. रबिउल इस्लाम उड़ीसा और चक्रधरपुर में भी हत्या के केस में वांछित अपराधी रहा है.

Leave a comment