Breaking News

सी, डी और ई ब्लॉक के पंडालों में उमड़ी दर्शकों की भीड़

Share This News

धनबाद। इस वर्ष भूली सी, डी और ई ब्लॉक में बने दुर्गा पूजा पंडालों की भव्य सजावट दूर-दराज से लोगों को आकर्षित कर रही है। पूजा पंडालों की अनोखी थीम और कलाकारी लोगों को देखने के लिए खींच रही है।

सी ब्लॉक में इस बार काल्पनिक महल की थीम पर पंडाल बनाया गया है, जो दर्शकों को राजसी माहौल का अनुभव कराता है। वहीं, डी ब्लॉक में शांति का प्रतीक कबूतर को केंद्र में रखकर पंडाल सजाया गया है, जिसका संदेश शांति और भाईचारे का प्रतीक है। इसके अलावा, ई ब्लॉक में थाईलैंड के मंदिर की झलक देखने को मिल रही है, जहां विदेशी कला और स्थापत्य शैली को जीवंत किया गया है।

तीनों ब्लॉकों के पंडालों में न सिर्फ थीम आधारित सजावट की गई है बल्कि रोशनी और रंग-बिरंगी कलाकृतियों से पूरे इलाके को आकर्षक बना दिया गया है। श्रद्धालु और आम लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचकर माता की प्रतिमा के दर्शन कर रहे हैं और पंडालों की खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं।

समिति सदस्यों का कहना है कि इस बार पंडालों में दर्शकों की भीड़ पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है। सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है ताकि हर श्रद्धालु आसानी से माता के दर्शन कर सके।

Leave a comment