Breaking News

सखियमम फाउंडेशन ने महासप्तमी पर दिखाई सामाजिक सरोकार की झलक

Share This News

धनबाद। महासप्तमी के शुभ अवसर पर सखियमम फाउंडेशन की ओर से बंगाली ट्रेंड्स, ज्ञान मुखर्जी रोड में जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

फाउंडेशन की संस्थापिका सह अध्यक्ष भारती दुबे ने बताया कि नवरात्र केवल पूजन-अर्चन का पर्व नहीं बल्कि जरूरतमंदों की सेवा करने और समाज के साथ जुड़ने का भी समय है।

इस मौके पर शिल्पी घोष, राधा पाण्डेय, इंदु सिंह, मिनाक्षी सेन और अंजू कटेसरिया समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने साड़ियाँ प्राप्त कर खुशी जताई और फाउंडेशन के प्रयास की सराहना की।

सखियमम फाउंडेशन द्वारा किया गया यह आयोजन नवरात्र के पावन पर्व को और भी विशेष बना गया।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment