श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, छठ तालाब, ठाकुर कुल्ही धैया की ओर से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें तकरीबन 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बच्चों ने अपने रचनात्मकता से माचिस की तिल्ली, आइसक्रीम स्टिक, थर्मोकोल, बोतल के ढक्कन आदि का इस्तेमाल कर कई मनमोहक क्राफ्ट बनाएं।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्णव सिंह, दूसरा स्थान राजवीर कुमार सिंह तथा तीसरा स्थान गौरव कुमार ने प्राप्त किया।
साथ ही श्रेया शर्मा, रागिनी भारद्वाज तथा अनिमा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया
सभी विजेता प्रतिभागियों को पूजा समिति की ओर से प्रमाण पत्र एवं मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह ,सचिव विकास राय, कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल , प्रतियोगिता के निर्णायक श्री डी के श्रीवास्तव,मनीष जायसवाल सहित सुनील चौरसिया, आशीष जायसवाल, संजय मिश्रा , जयंत मिश्रा, मनोज सिंह, संतोष रजक, सुमित पाठक, जय शंकर ठाकुर , विमल कुमार, द्वारिका नाथ मंडल, बबलू सिंह, मनीष मिश्रा, राजकुमार शर्मा, ओम शंकर ठाकुर , अमित सिंह, आयुष ठाकुर सहित सैकड़ो की संख्या में प्रतिभागी एवम उनके अभिभावक गण उपस्थित थे।
