मजदूरों के बोनस भुगतान में देरी अस्वीकार्य – मदन राम

Share This News

बैकवर्ड क्लास ओबीसी कोल एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मदन राम ने मजदूरों के वार्षिक बोनस पर लगाए गए अवरोध का कड़ा विरोध किया है।

श्री राम ने कहा कि मजदूरों को उनका हक़ दिलाने में बार-बार बाधाएँ डाली जा रही हैं, जो कि किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी मजदूरों से अपील की कि वे एकजुट होकर इसका विरोध जारी रखें और मजदूर विरोधी कार्य करने वाले श्रमिक प्रतिनिधियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें।

उन्होंने आरोप लगाया कि जेबीसीसीआई द्वारा तय वेतनमान में अवरोध, वार्षिक बोनस रोकना और मजदूर सुविधाओं में समय-समय पर रुकावट पैदा करना श्रमिकों के साथ अन्याय है। ऐसे संगठनों के नेताओं को कोल इंडिया से बाहर कर देना चाहिए।

जिला अध्यक्ष मदन राम ने कोयला मंत्री से मांग की कि मजदूरों का सालाना बोनस तुरंत भुगतान किया जाए। यह केवल मजदूरों की जायज़ मांग ही नहीं, बल्कि उनके हित और सम्मान से जुड़ा मामला है।

कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोर्ट

Leave a comment