श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति छठ तालाब, ठाकुर कुल्ही, धैया में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए पूजा समिति की ओर से चित्रकला एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है। दिनांक 28 सितंबर 2025 को अलग-अलग विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता तथा 29 सितंबर 2025 को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की समय सारणी सहित पूजा समिति की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु पोस्टर जारी किया गया। समिति के सचिव विकास राय ने बताया कि पूजा के साथ-साथ पूजा समिति समय-समय पर सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करती रहती है । इस श्रृंखला में पूजा के अवसर पर बच्चों की प्रतिभा को निखारने हेतु अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष मदन मोहन सिंह, संरक्षक प्रद्युत कुमार राय, सचिव विकास राय, सहसचिव राजकुमार शर्मा, मनीष पाठक, प्रदीप पाठक, मनीष मिश्रा, उपाध्यक्ष विमल कुमार,मनोज सिंह, भोला नाथ पांडे, कार्यक्रम संयोजक सुनील चौरसिया, मनीष जायसवाल, कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी रंजीत जायसवाल, सह कोषाध्यक्ष सुमित पाठक, संजय मिश्रा, संतोष रजक, मिथिलेश ठाकुर, प्रसून्न पांडे, मानिक सिंह,सुभम मिश्रा, पिंटू कुमार एवं अन्य सम्मानित सदस्यगण, महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे
कुसुम न्यूज़ से निशा की रिपोर्ट