हाजीपुर: 19.09.2025
आम लोगों की सुविधा एवं ट्रेनों के संरक्षित परिचालन के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में 03 लेवल क्रासिंग के स्थान पर रुपये 315 करोड़ की लागत से रोड ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण की स्वीकृति रेल मंत्रालय द्वारा प्रदान की गयी है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
- रूसेरा घाट रेलवे स्टेशन के समीप किमी 56/9-57/0 पर स्थित लेवल क्रासिंग सं. 17 के स्थान पर 103.42 करोड़ की लागत से रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा ।
- पूर्णिया कोर्ट एवं पूर्णिया रेलवे स्टेशन के मध्य किमी 2/7-8 पर स्थित लेवल क्रासिंग सं. 03 के स्थान पर 109.75 करोड़ की लागत से रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा ।
- सलौना रेलवे स्टेशन के समीप किमी 24/5-6 पर स्थित लेवल क्रासिंग सं. 6बी के स्थान पर 101.81 करोड़ की लागत से रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा ।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट