श्री छत्रसाल सिंह, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल द्वारा आज दिनांक 05.09.2025 को झाझा स्थित मेमू शेड तथा रनिंग रूम का निरीक्षण किया गया । मेमू शेड के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मेमू रेक के आंतरिक भागों का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों को यात्री सुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए मेमू रेक के अनुरक्षण कार्य को संपादित करने निर्देश दिया । रनिंग रूम के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा रेलकर्मियों से संरक्षा उपायों के संबंध में पूछताछ कर संरक्षा ज्ञान का परखा ।
इसके उपरांत महाप्रबंधक महोदय द्वारा झाझा-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा इस रेलखंड के मध्य स्थित स्टेशनों, पुल-पुलियों, ओएचई एवं रेलवे ट्रैक का संरक्षा की दृष्टिकोण से जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट


