धनबाद के सरायढेला क्षेत्र में बॉडी केयर किड्स शॉप का भव्य उद्घाटन

Share This News

धनबाद शहर के सरायढेला क्षेत्र स्थित आलौकिक’स एंपोरियो (Alokik’s Emporio), शॉप नंबर-12, सेकंड फ्लोर पर आज बॉडी केयर किड्स का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के सांसद श्री ढुल्लू महतो उपस्थित रहे।

सांसद महोदय ने विधिवत फीता काटकर शॉप का उद्घाटन किया और कहा कि ऐसे प्रयास शहर में आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने और व्यापारिक विकास को बढ़ावा देने में सहायक हैं।

बॉडी केयर किड्स शॉप में बच्चों के लिए आधुनिक बॉडी केयर प्रोडक्ट्स एवं सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जिससे धनबादवासियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, व्यवसायी और समाजसेवी उपस्थित रहे और सभी ने नए शोरूम की सफलता की शुभकामनाएँ दीं।

संवाददाता- गौरव
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment