रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार द्वारा आज पटना-मोकामा-राजेंद्रपुल रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस रेल खण्ड पर संरक्षा, सिगनलों की दृश्यता, रेलवे ट्रैक के रख-रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट एवं ट्रैक फिटिंग्स आदि का मुआयना किया।
इस क्रम में उन्होंने राजेंद्रपुल के समानांतर गंगा नदी पर निर्माणाधीन नए रेल पुल का भी जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड द्वारा सोनपुर मंडल के नारायणपुर एवं पसराहा स्टेशन के मध्य कि.मी. संख्या 88/20 पर रेलवे ट्रैक के रख-रखाव सहित संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया गया । निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह सहित अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

