ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Share This News

155 यूनिट रक्त एकत्रित – शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक विभाग की सहभागिता

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, धनबाद शाखा द्वारा संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणी जी की 18वीं पुण्य तिथि के अवसर पर जगजीवन नगर स्थित जिला मुख्यालय में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में 155 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि संस्था के अनुयायियों का समर्पण अद्वितीय है और इस स्तर की सामाजिक सेवा दुर्लभ है।

शिविर का आयोजन ब्लड बैंक विभाग, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया जिसमें बीसीसीएल के नवनियुक्त सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, डीएसपी यातायात अरविंद कुमार सिंह, धनबाद मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ. संजय चौरसिया, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अजय कुमार, लायंस क्लब के जिला अध्यक्ष सोमनाथ प्रूथी, राजकमल स्कूल के सचिव संजय अग्रवाल, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार, एकल फ्यूचर के सह-सचिव आयुष तिवारी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष किशन गोयल व सह-सचिव सुदीप चक्रवर्ती, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भद्रा प्रिया और ब्रह्माकुमारीज़ धनबाद केंद्र संचालिका अनु दीदी उपस्थित रहीं।

नवनियुक्त सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि “ब्रह्माकुमारीज़ संस्था अपने सामाजिक कार्यों से शहर को गौरवान्वित कर रही है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी निस्वार्थ सेवा के माध्यम से यह संस्था और ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगी।”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनु दीदी ने बताया कि “दादी प्रकाशमणी जी की 18वीं पुण्य तिथि पर 22 से 25 अगस्त तक भारत एवं नेपाल के सभी सेवाकेन्द्रों पर विशाल रक्तदान अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 1 लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है जिससे न केवल पुण्य संचयन होगा, बल्कि एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित होगा और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता का संचार होगा।

सवांददाता गौरव
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment