दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के सम्मान में झामुमो धनबाद द्वारा श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन।

Share This News

आज दिनांक 6 अगस्त 2025 को झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद जिला समिति के तत्वावधान में जिला कार्यालय कुर्मीडीह में झारखंड आंदोलन के जनक, झामुमो के संस्थापक संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद परम आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए एक श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दिशोम गुरु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर की गई। उपस्थित सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की आँखें नम थीं, और माहौल भावुकतापूर्ण था। सभा में गुरुजी के जीवन संघर्ष, आदिवासी-मूलवासी हक-अधिकार की लड़ाई, झारखंड राज्य के निर्माण में उनके योगदान एवं सामाजिक न्याय के लिए किए गए आंदोलन को श्रद्धा के साथ याद किया गया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री लक्खी सोरेन ने कहा की झामुमो का अस्तित्व, झारखंड राज्य का निर्माण और आदिवासी समाज की पहचान इन तीनों के मूल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी हैं। आज हम सबने सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि एक आंदोलन, एक विचार और एक पिता तुल्य मार्गदर्शक को खोया है। धनबाद जिला झामुमो उनके पदचिह्नों पर चलने के लिए कटिबद्ध है।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो जी ने कहा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी केवल एक नेता नहीं,बल्कि झारखंड के जनमानस के हृदय में बसे एक युग पुरुष थे।उन्होंने संघर्ष को अपना धर्म बनाया और अन्याय के खिलाफ बिना रुके, बिना झुके हमेशा लड़ते रहे।उन्होंने जो राजनीतिक चेतना आदिवासी और दलित समाज में जगाई, वह आने वाली कई पीढ़ियों को दिशा देती रहेगी।उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है मैंने एक मार्गदर्शक,एक संरक्षक और एक प्रेरणास्रोत को खो दिया है।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सदस्य सह मिडिया पेनेलिस्ट डॉ निलम मिश्रा जी ने कहा की गुरुजी का संपूर्ण जीवन इस बात का प्रतीक है कि सत्य, संघर्ष और समर्पण से कोई भी असंभव कार्य संभव किया जा सकता है। उन्होंने हमेशा झारखंड के स्वाभिमान, संस्कृति और अस्मिता की रक्षा की। वे राजनीति के नहीं, विचारधारा के प्रतीक थे। हम सभी को अब यह संकल्प लेना होगा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उनके अधूरे सपनों को साकार करें।

मौके पर मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य रमेश टुडू, जग्गू महतो, क़ाज़ी सिराज अहमद,जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, अजय रवानी, जिला प्रवक्ता समीर रवानी, संगठन सचिव मनोज रवानी,मनोज महतो,राज आनंद सिंह, महानगर अध्यक्ष मन्टु चौहान, उपाध्यक्ष मिहिर दत्ता,राजू प्रमाणीक,बंटी सिंह, प्रवक्ता आकाश रवानी,टिंकू सरकार,अख्तर हुसैन अंसारी,यूवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सूरज चौहान, मदन महतो,राजू हाड़ी, शिवप्रसाद महतो,आज़ाद महतो, कुणाल पांडेय, रमेश सोरेन, जुनैद फारूकी,मनजुड़ा मराण्डी, कुलदीप महतो, जितेन्द्र पासवान, पैगाम अली,अजीमुद्दीन अंसारी,फरीद मल्लिक, दुलाल चन्द्र बाउरी, राजीव नयन,कलीम सिद्दीक़ी, बजरंग साल, अक्रम रज़ा,संजय रजवार, दिलीप महतो, मुकेश यादव, विश्वजीत महतो, बद्री विशाल हज़ारी, फुलचंद किस्कू, अपुर्व सरकार, आज़ाद मुखिया,पवन माझी सहित अन्य मौजूद थें।

Leave a comment