यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर आनंद विहार और पटना के मध्य प्रयागराज-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा-पाटलिपुत्र के रास्ते एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 04090/04089 स्पेशल के 105 फेरे चलाए जाएंगे ।
गाड़ी सं. 04090 आनंद विहार-पटना स्पेशल दिनांक 08.08.2025 से 20.11.2025 तक प्रतिदिन आनंद विहार से 14.25 बजे खुलकर 21.30 बजे कानपुर सेंट्रल, अगले दिन 00.20 बजे प्रयागराज, 03.10 बजे वाराणसी, 04.55 बजे गाजीपुर सिटी, 05.55 बजे बलिया, 06.20 बजे सहतवार, 06.45 बजे सुरेमनपुर, 08.05 बजे छपरा एवं 10.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 11.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 04089 पटना-आनंद विहार स्पेशल दिनांक 09.08.2025 से 21.11.2025 तक प्रतिदिन पटना जं से 18.20 बजे खुलकर 18.50 बजे पाटलिपुत्र, 21.05 बजे छपरा, 21.45 बजे सुरेमनपुर, 22.11 बजे सहतवार, 22.35 बजे बलिया, 23.35 बजे गाजीपुर सिटी, अगले दिन 01.45 बजे वाराणसी, 04.35 बजे प्रयागराज, 07.50 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए 14.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
इस स्पेशल में द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 12 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे ।
