उपायुक्त ने की बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी की समीक्षा

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें उपायुक्त ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2025 की समीक्षा की। जिसमें बीमाकृत क्षेत्रफल डेटा को अंतिम रूप दिया गया।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने चना, सरसों एवं आलु के लिए हुए बीमाकृत क्षेत्रफल का अनुमोदन किया। जबकि गेहूं के क्षेत्रफल में त्रुटि मिलने पर उसमें आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि रबी 2024-25 में धनबाद जिले में गेहूँ, चना एवं राई-सरसों फसलों का बीमा के लिए आच्छादित कुल क्षेत्रफल 6228 हेक्टेयर है। जिसमें गेहूँ के लिए 2035, चना 901 एवं राई-सरसों के लिए 3292 हेक्टेयर क्षेत्रफल है।

बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री वेद प्रकाश, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमित कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार, डीडीएम नाबार्ड श्री रवि लोहानी, बजाज आलियांज के श्री राघवेन्द्र सिंह, धनबाद डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कॉ-ओपरेटिव बैंक के श्री बिनय कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment