श्री अमिताभ कौशल, सचिव, वाणिज्य कर विभाग एवं आईजी श्री अखिलेश कुमार झा , निदेशक झारखंड पुलिस अकादमी आज रांची से धनबाद पहुंचे। एयरपोर्ट पर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
■श्री अमिताभ कौशल, सचिव, वाणिज्य कर विभाग एवं आईजी श्री अखिलेश कुमार झा , निदेशक झारखंड पुलिस अकादमी ने आज माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के आगामी 1 अगस्त 2025 को आईआईटी आईएसएम में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रूट का बारीकी से निरीक्षण किया।
■दोनो पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट से निरीक्षण आरंभ किया। इसके बाद धैया, बरटांड, सिटी सेंटर चौक, लुबी सर्कुलर रोड, धनबाद सदर सीएचसी, रणधीर वर्मा चौक, जिला परिषद रोड, पुलिस लाइन होते आईआईटी आईएसएम पहुंचे। आईआईटी आईएसएम में उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
■वहीं आईआईटी आईएसएम में उन्होंने कार्यक्रम स्थल, प्रेसिडेंट सुइट, माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के लिए निर्धारित आवासन, स्टेज, ग्रीन रूम, सेफ हाउस, वीआईपी पार्किंग के अलावा माननीय राष्ट्रपति के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार हर वस्तु का निरीक्षण करते हुए समीक्षा किया।
■निरीक्षण के क्रम में दोनों पदाधिकारियों ने उपायुक्त महोदय व एसएसपी महोदय को आवश्यक निर्देश देते हुए समय पर तैयारियों को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम को लेकर सभी मोर्चे पर जोर-शोर से काम जारी है।
■निरीक्षण के दौरान धनबाद एयरपोर्ट में चल रही तैयारियों का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के अलावा आईआईटी आईएसएम के साथ धनबाद पुलिस और जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारीगण मौजूद थे
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

