स्वरोजगार से जोड़ने हेतु दो सहयोग समितियों के बीच किया गया निबंधन प्रमाण पत्र वितरण
■आज दिनांक 23 जुलाई 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन द्वारा बेलगड़िया टाउनशिप में विस्थापित लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सहायक निबंध सहयोग समितियां, धनबाद से निर्गत दो सहयोग समितियों का निबंधन प्रमाण पत्र वितरण समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में किया गया।
■बेलगड़िया टाउनशिप मत्स्य जीवी सहयोग समिति लिमिटेड एवं बेलगड़िया ई रिक्शा सहयोग समिति लिमिटेड को निबंधन प्रमाण पत्र उपायुक्त श्री आदित्य रंजन द्वारा सौंपा गया। उपायुक्त ने कहा कि एक और जहां बेलगड़िया टाउनशिप के स्थानीय लोगों को वहां अवस्थित तालाबों में मत्स्य पालन कर समिति सदस्य को स्वरोजगार की प्राप्ति होगी। वहीं दूसरी ओर बेलगड़िया ई रिक्शा की समिति के माध्यम से इलेक्ट्रिक टोटो से बेलगड़िया टाउनशिप क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
■मौके पर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, सहायक निबंधक, सहयोग समितियां श्री डब्लू कुमार साव, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसुन्न कौशिक, जेआरडीए के पदाधिकारी, बीसीसीएल के पदाधिकारी एवं दोनों सहकारी समितियां के सदस्य मौजूद रहे।
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

