Breaking News

झाझा-आसनसोल-भुवनेश्वर-विजयवाड़ा-पेरम्बूर-काटपाडी के रास्तेपटना और एरणाकुलम के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Share This News

यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में झाझा-आसनसोल-भुवनेश्वर-विजयवाड़ा-पेरम्बूर (चेन्नई)-काटपाडी-कोयम्बत्तूर के रास्ते पटना और एरणाकुलम के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 06085/06086 का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है । यह स्पेशल पटना से प्रत्येक सोमवार एवं एरणाकुलम से प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी ।

गाड़ी सं. 06085 एरणाकुलम-पटना स्पेशल 25.07.2025 से 15.08.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को एरणाकुलम से 23.00 बजे खुलकर सोमवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 06086 पटना-एरणाकुलम स्पेशल 28.07.2025 से 18.08.2025 तक प्रत्येक सोमवार को पटना से 23.45 बजे खुलकर गुरूवार को 10.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment