Breaking News

झरिया भू-धसान प्रभावित क्षेत्रों का धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने किया सघन दौरा, विस्थापितों की समस्याओं को लेकर बीसीसीएल से की बात

Share This News

आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने झरिया के इंदिरा चौक, फुलारीबाग भू-धसान क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रभावित एवं विस्थापित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं, साथ ही बीसीसीएल एरिया-10 के महाप्रबंधक से वार्ता कर समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की।

सघन दौरे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह के साथ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रवक्ता शमशेर आलम, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी, राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव एहसान अहमद खान, झरिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार साव, भोला सिंह, शिव शंकर सिंह, मृत्युंजय सिंह, अशोक मालाकार, रवी सिंह राठौर, राहुल चौहान, अर्जुन विश्वकर्मा, फैज अहमद, गीता सिंह, वीरेंद्र यादव, राजीव झा, निसार आलम, चंदन मोदक सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बीसीसीएल केवल कोयला उत्पादन पर ध्यान दे रही है, लेकिन विस्थापन की समस्या को लगातार नजरअंदाज कर रही है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बार-बार हो रहे भू-धसानों पर प्रबंधन मौन है, और यदि आवश्यक हुआ तो कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल धनबाद उपायुक्त से मिलकर विस्थापित परिवारों की समस्याएं रखेगा। उन्होंने बेलगड़िया टाउनशिप की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “विस्थापन के नाम पर चल रही लूट को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।”

प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता शमशेर आलम ने झरिया की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि झरिया को जब तक दबंगों से मुक्ति नहीं मिलेगी, तब तक यहां सुधार असंभव है। उन्होंने चेतावनी दी कि “यदि बीसीसीएल एवं जिला प्रशासन विस्थापन के मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई नहीं करते हैं, तो कांग्रेस जोरदार जन आंदोलन शुरू करेगी।”

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने यह स्पष्ट किया कि वह विस्थापितों के हक और सम्मान के लिए संघर्ष करती रहेगी, और भू-धसान जैसे गंभीर मुद्दों पर हर स्तर पर जनहित में आवाज उठाएगी।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment