पत्रकार के हाथ में फटा मोबाइलबड़ी घटना होने से बची

Share This News

मोबाइल बम

आज के वर्तमान दौर में मोबाइल आज सभी लोगों के दिनचर्या का सबसे जरूरी पार्ट बन गया है लेकिन यही मोबाइल कभी कभी आपके लिए मुसीबत का कारण भी बन सकता है।धनबाद के पत्रकार विशाल राज के हाथों में उस समय मोबाइल फट गया जब वे अपना कार्य मोबाइल से कर रहे थे।घटना के संबंध में विशाल राज ने बताया कि वे मोबाइल से खबरों को टाइप कर रहे थे तभी अचानक मोबाइल का स्क्रीन पूरी तरह से सफेद हो गया और कुछ सेकेंड के अंदर ही मोबाइल के बैटरी में आग लग गई इससे पहले कि विशाल कुछ समझ पाते मोबाइल का बैटरी आग की लपटों में फट गया।वही इस घटना में उनका हाथ जल गया है

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment