शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने का आधार भी है। यही संदेश लेकर धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार पहुंचे सिजुआ स्थित शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज, जहाँ प्रतिभा सम्मान समारोह में टॉपर छात्रों को उन्होंने सम्मानित किया ।
एसएसपी श्री प्रभात कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिसके जारिये भविष्य को संवारा जा सकता है। महोदय ने छात्रों को मोबाइल व इंटरनेट के इस्तेमाल से दूर रहने की सलाह देते हुए किताबों के माध्यम से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने को कहा ।
महोदय ने साइबर अपराध से बचाव के साथ साथ सडक सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन करने की भी अपील की। मौक़े पर उन्होंने मैट्रिक और इंटर के टॉपर छात्रों को ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
कुसुम न्यूज रिपोर्ट