■आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देशानुसार प्रभारी जन शिकायत पदाधिकारी श्री नियाज अहमद ने समाहरणालय स्थित सभागार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया।
■जनता दरबार में जमीन पर अवैध कब्जा हटाने, अबुआ आवास अंतर्गत द्वितीय किस्त भुगतान करने, जन वितरण दुकान निर्गत करने, भूमि मापी करने, म्यूटेशन रद्द करने, वार्ड नंबर 25 के रास्ता के समाधान करने, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मदनडीह को 10 + 2 कक्षा का दर्जा देने, आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका पद पर चयन करने, दिव्यांग हेतु स्कूटी प्रदान करने, रोजगार देने, वज्रपात से मृत्यु का मुआवजा देने, रैयती भूमि का दाखिल खारिज करने, पारिवारिक समस्या का समाधान करने, जर्जर भवन का जीर्णोद्धार, जल मीनार एवं शौचालय निर्माण करने, स्वयं सहायता समूह का आधार एवं खाता एक साथ लिंक कर राशि की भुगतान करने, बाघमारा प्रखंड के मुखिया एवं पंचायत सेवक के द्वारा मनमानी की शिकायत, गैराबाद जमीन से कब्जा हटाने समेत कई विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।
■उन्होंने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन नियमानुसार आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।
कुसुम न्यूज रिपोर्ट