सड़क से पाइपलाइन की दूरी व रिस्टोरेशन सर्टिफिकेट के बिना संवेदक को नहीं किया जाएगा भुगतान

Share This News

पीएचईडी, आरसीडी व संवेदक संयुक्त रूप से साइट विजिट कर करेंगे समस्या का समाधान

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1 एवं 2 के अंतर्गत चलने वाली सिंगल विलेज स्कीम, मल्टी विलेज स्कीम, फंक्शनल हाउस टैप कनेक्शन, रिमोट मोनिटरिंग सिस्टम सहित सभी पेयजल योजनाओं की समीक्षा की।

समीक्षा के क्रम में उन्होंने सड़क से पाइपलाइन की दूरी, जमीन में पाइपलाइन की गहराई और काम पूरा होने के बाद रेस्टोरेशन सर्टिफिकेट के बिना किसी भी संवेदक को भुगतान नहीं करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी योजना में पाइप बिछाने के लिए संवेदकों को निविदा की शर्तों का पालन करना है। जिसमें सड़क से पाइपलाइन की दूरी, जमीन में पाइपलाइन की गहराई तथा काम पूरा होने के बाद मिट्टी भराई और समतलीकरण कर रिस्टोरेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध कराना है। इसके बाद ही संवेदक को कार्य का भुगतान किया जाएगा। साथ ही ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के तहत योजना में आने वाली समस्या को 72 घंटे के अंदर संवेदक को ठीक करना है। पाइपलाइन बिछाते समय संवेदक को हर 100 मीटर के जियो टैग फोटो भी संलग्न कराना हैं।

वहीं पेयजल योजना में आने वाली समस्या को दूर करने के लिए उपायुक्त ने पीएचईडी 1 व 2 के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, पथ निर्माण विभाग एवं संवेदक को संयुक्त रूप से साइट विजिट कर समस्या का समाधान करने का भी निर्देश दिया।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्य में लापरवाही बरतने एवं अप्रत्याशित विलंब करने के कारण कुछ संवेदकों को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने पीएचईडी 1 में जल जीवन मिशन की 92 सिंगल विलेज स्कीम, निरसा गोविंदपुर उत्तर एवं निरसा गोविंदपुर दक्षिण तथा विलंब से चल रही 19 योजनाओं की समीक्षा की। जबकि पीएचईडी 2 में जल जीवन मिशन की 2 मल्टी विलेज स्कीम, डीएमएफटी की 5 मल्टी विलेज स्कीम, स्टेट प्लान की 3 मल्टी विलेज स्कीम, जल जीवन मिशन अंतर्गत 190 सिंगल विलेज स्कीम तथा 672 क्लस्टर योजना की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, पीएचईडी 1 के कार्यपालक अभियंता श्री रंजीत कुमार, पीएचईडी 2 के कार्यपालक अभियंता श्री मुकेश कुमार मंडल, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मिथलेश प्रसाद, धनबाद शहरी के कनीय अभियंता श्री डीएन महतो के अलावा कनीय अभियंता, सहायक अभियंता तथा विभिन्न योजना के संवेदक उपस्थित थे।

कुसुम न्यूज रिपोर्ट

Leave a comment