दिनांक 11.07.25 को अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) के द्वारा धनबाद-गया रेलखंड में गाड़ी संख्या 13329 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस में यात्री सुविधा का निरीक्षण एवं औचक टिकट चेकिंग किया गया |
टिकट चेकिंग के परिणामस्वरूप 114 यात्रियों को पकड़ा गया, जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे | इस दौरान उनसे 53,470 रूपये जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई तथा पकड़ें गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई |
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट