Breaking News

टनकुप्पा स्टेशन पर गाड़ी सं. 13009 हावड़ा- योग नगरी ऋषिकेश दुन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का किया गया का शुभारम्भ |

Share This News

माननीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, भारत सरकार सह सांसद श्री जीतन राम मांझी, माननीया विधायिका श्रीमती ज्योति मांझी एवं धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्र द्वारा टनकुप्पा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा- योग नगरी ऋषिकेश दुन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का शुभारम्भ किया गया | इस अवसर पर मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |
गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा- योग नगरी ऋषिकेश दुन एक्सप्रेस 04.08 बजे टनकुप्पा स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 04.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश – हावड़ा दुन एक्सप्रेस 21.32 बजे टनकुप्पा स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 21.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी |

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment