निम्न वर्गीय लिपिकों को दिया लेखा परीक्षा के विषयों का प्रशिक्षण

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर आज समाहरणालय के सभागार में निम्न वर्गीय लिपिकों को लेखा परीक्षा के विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया गया।

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि निम्न वर्गीय लिपिकों को विभागीय लेखा परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत ही उच्च वर्गीय लिपिक में प्रोन्नति देने का प्रावधान है। इसलिए उनको लेखा परीक्षा से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण देना आवश्यक है।

आज उन्हें पेंशन, बजट, बिल, वित्तीय नियमावली, बोर्ड प्रकीर्ण नियमावली / रूल्स ऑफ एग्जीक्यूटिव बिजनेस, सेवा नियमावली, सामान्य भविष्य निधि/यात्रा भत्ता का प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें श्री पंकज कुमार वर्मा, राज्य-कर पदाधिकरी, अन्वेषण ब्यूरो, धनबाद प्रमण्डल ने पेंशन, बोर्ड प्रकीर्ण नियमावली / रूल्स ऑफ एग्जीक्यूटिव बिजनेस, श्री डी.एन. रॉय, सहायक आयुक्त, नागरीय अंचल ने बजट व सेवा नियमावली, श्री पंकज कुमार, कोषागार पदाधिकारी ने बिल तथा सामान्य भविष्य निधि/यात्रा भत्ता तथा श्री नारायण राम, कार्यपालक दण्डाधिकारी ने वित्तीय नियमावली का प्रशिक्षण दिया।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment