निरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद – दो तस्कर गिरफ्तार

Share This News

दिनांक 07 जुलाई 2025 को रात्रि लगभग 9:30 बजे, पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, निरसा को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बंगाल की ओर से एक सफेद पिकअप वैन (BR01GP-4031)डाक पार्सल” लिखे चिह्न के साथ चिरकुंडा होते हुए निरसा की ओर आ रही है, जिसमें अवैध शराब की बड़ी खेप लदी है। गाड़ी का उद्देश्य था कि जी.टी. रोड होते हुए चौपारण, गया होते हुए पटना तक शराब की आपूर्ति करना।

सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया। इसमें थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा के साथ डॉ. शिल्पी भगत, सिटी हॉक-47 व 48, और रिजर्व गार्ड शामिल थे। टीम ने मुगमा जी.टी. रोड पर चेकिंग अभियान शुरू किया।

रात्रि 9:45 बजे, संदिग्ध वाहन को आता देख पुलिस ने रोकने की कोशिश की, परंतु वाहन तेज़ गति से भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

  1. कमलेश कुमार, उम्र 30 वर्ष, पिता – राजेन्द्र प्रसाद, सा० – मसौढ़ी, जिला – पटना, बिहार।
  2. आशीष कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता – राम बच्चन राय, सा० – बैरिया, थाना – गोपालपुर, जिला – पटना, बिहार।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे मुन्ना नामक व्यक्ति (मसौढ़ी, बिहार) के निर्देश पर कई बार शराब की तस्करी कर चुके हैं। उन्हें इस कार्य में अच्छा मुनाफा मिलता है।

जब्त सामग्री का विवरण:

  • HYWARDS 5000 PREMIUM STRONG BEER की कुल 175 कार्टन, प्रत्येक में 24 केन – कुल 4200 बीयर केन
  • तस्करी में प्रयुक्त वाहन – पिकअप वैन BR01GP-4031

पुलिस ने सभी जब्त सामग्रियों को विधिवत कब्जे में लेकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।


छापामारी दल में शामिल अधिकारी:

  • पु.नि. अनिल कुमार शर्मा (थाना प्रभारी, निरसा)
  • पु.अ.नि. डॉ. शिल्पी भगत
  • स.अ.नि. निर्मल कुमार मुर्मू (सिटी हॉक-47)
  • स.अ.नि. हरेन्द्र मराण्डी (सिटी हॉक-48)
  • आ.सं. मृत्युंजय शर्मा, जयमंगल उरांव, मनोज कुमार रजक, कार्तिक चंद्र गोराई

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment