मुहर्रम के अवसर पर एसएसपी ने क़र्बला पहुँचकर दी श्रद्धांजलि, शहादत से प्रेरणा लेने का दिया संदेश

Share This News

धनबाद, 7 जुलाई 2025 – मुहर्रम के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री प्रभात कुमार आज शहर के बैंक मोड़ स्थित क़र्बला पहुंचे और कार्यक्रम में शरीक होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सिटी एसपी श्री रित्विक श्रीवास्तव, डीएसपी विधि-व्यवस्था श्री नौशाद आलम, ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविंद सिंह, बैंक मोड़ थाना प्रभारी श्री प्रवीण कुमार एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री लव कुमार भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एसएसपी श्री प्रभात कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुहर्रम का दिन क़र्बला की कुर्बानी की याद दिलाता है, जहाँ हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियों ने सत्य और धर्म के मार्ग में अपने प्राणों की आहुति दी।

उन्होंने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन का बलिदान हमें यह सिखाता है कि हमें हर परिस्थिति में सत्य, न्याय और नैतिक मूल्यों का पालन करना चाहिए। आज उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम समाज और देश को एक बेहतर दिशा में ले जा सकते हैं।

एसएसपी ने सभी समुदायों से शांति, सद्भाव और आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील की और प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment