जिले के व्यावसायिक जगत में शनिवार की सुबह उस वक्त मातम पसर गया, जब राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में धनबाद के दो प्रमुख व्यवसायियों के इकलौते पुत्र की मौत की खबर सामने आई। हादसे में साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक साहिल कृष्णानी, धनबाद के प्रतिष्ठित “रेमेंड्स” शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी का इकलौता बेटा था, वहीं अनमोल सिंह, मोटर पार्ट्स व्यवसायी हर्दियाल सिंह का पुत्र था। दोनों युवक कोलकाता में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे थे और शुक्रवार को ही धनबाद लौटे थे।
समाजसेवी शांतनु चंद्रा ने जानकारी दी कि शनिवार सुबह दोनों युवक मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, इसी दौरान राजगंज के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। SNMMCH अस्पताल में परिजनों और शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी। धनबाद के कई प्रमुख व्यवसायी भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी।
इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे धनबाद शहर को शोक में डुबो दिया है। हर कोई इन युवाओं की असमय और दर्दनाक मौत से स्तब्ध है।
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट
