यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन हेतु दुर्ग- पटना के मध्य 04 ट्रिप स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है –
• दिनांक 07.07.25, 14.07.25, 21.07.25, 28.07.25 को दुर्ग से गाड़ी संख्या 08797 दुर्ग- पटना स्पेशल |
• दिनांक 08.07.25, 15.07.25, 22.07.25, 29.07.25 को पटना से गाड़ी संख्या 08796 पटना- दुर्ग स्पेशल |
इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच , तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 09 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट