माननीय विधायक श्री नागेन्द्र महतो एवं माननीया महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार सह सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधिगण द्वारा चिचाकी स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18624 हटिया- इस्लामपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का शुभारम्भ किया गया | इस अवसर पर मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |
गाड़ी संख्या 18623 इस्लामपुर- हटिया एक्सप्रेस 02.32 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 02.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 18624 हटिया- इस्लामपुर एक्सप्रेस 00.05 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 00.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी |
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट
