चिचाकी स्टेशन पर गाड़ी सं. 18624 हटिया- इस्लामपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का किया गया का शुभारम्भ |

Share This News

माननीय विधायक श्री नागेन्द्र महतो एवं माननीया महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार सह सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधिगण द्वारा चिचाकी स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18624 हटिया- इस्लामपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का शुभारम्भ किया गया | इस अवसर पर मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |
गाड़ी संख्या 18623 इस्लामपुर- हटिया एक्सप्रेस 02.32 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 02.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 18624 हटिया- इस्लामपुर एक्सप्रेस 00.05 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 00.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी |

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment